बच्चों के वि’वाद को लेकर हुई चा’कूबा’जी में एक व्यक्ति गं’भीर

बच्चों के वि’वाद को लेकर हुई चा’कूबा’जी में एक व्यक्ति गं’भीर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार वार्ड नंबर-17 निवासी वीरेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र रंजीत राम बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका आपने पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज उनके बीच विवाद उत्पन्न हुआ और मारपीट शुरू हो गई.

उसके पट्टीदारों ने मारपीट के दौरान उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस संदर्भ में जख्मी ने बताया कि वह नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. आज वह जब काम से घर गया तो बच्चों का विवाद को लेकर पट्टीदार से विवाद हो रहा था. तभी हम लोग पूछताछ के लिए वहां पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा गाली-गलौच करते हुए ताबड़तोड़ लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया गया.

वहीं चाकू उसके पेट में लग गया. जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी का बयान दर्ज कर जांच की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़