CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत चसिया गांव एवं गंगाजल हाई स्कूल के मध्य बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और बात कहा सुनी से आगे बढ़कर मारपीट में बदल गई. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गई. उस दौरान दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग घायल हुए. वहीं सूचना के बाद सोनपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल गांव की स्थिति सामान्य है. वही हिरासत में लिए गए सातों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेल-खेल में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद बात मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई.
हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. वही पुलिस की तत्परता के कारण मामला बड़ा होने से बच गया. इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि चसिया और गंगाजल हाई स्कूल के समीप बच्चों के बीच विवाद के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई है. त्वरित कार्रवाई में दोनों पक्षों से 7 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिक की के लिए अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.