CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला में देर शाम कोई चाकू बाजी में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी किशोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल मोहल्ला निवासी संतोष कुमार साह का 14 वर्षीय पुत्र रिशु राज बताया जाता है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी किशोर ने बताया कि बीते दिन उसका मोहल्ले के ही एक लड़के के साथ खेल-खेल में झगड़ा हुआ था और उसके द्वारा मारपीट की गई थी.उसी बात को लेकर आज उसने अचानक उसके घर के समीप पहुंचकर पीठ पर चाकू मार दिया और भाग गया.
वहीं इस संदर्भ में जख्मी किशोर के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ बच्चों के साथ बुधवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन उन लोगों ने बच्चों के झगड़े को लेकर इसे हल्के में लिया और आज बदले की नीयत से उन लड़कों के द्वारा शाम में घर जाने के क्रम में पुल के समीप पीछे से रिशु के पीठ पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार ने युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया. फिलहाल जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं अस्पताल में देर शाम तक घायल का बयान दर्ज किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.