बच्चियों पापा की परी नहीं पापा की शेरनी बने ; आत्मरक्षा के गुण सिखवाना हमारी प्राथमिकता : राखी गुप्ता

बच्चियों पापा की परी नहीं पापा की शेरनी बने ; आत्मरक्षा के गुण सिखवाना हमारी प्राथमिकता : राखी गुप्ता

CHHAPRA DESK –   सारण जिला वुशू संघ के द्वारा बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन मढ़ौरा स्थित एक विद्यालय में किया गया. सेल्फ डिफेंस कैंप में बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाया गया. कैंप में शामिल होने वाले सभी बच्चियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल कर्मवीर सिंह ने कहा कि हमारा स्कूल सौभाग्यशाली है कि सारण जिला वुशू संघ द्वारा अभियान के पहले कैंप की शुरुआत हमारे स्कूल से की है.

आज के परिवेश में बच्चियों के लिए बेहद जरूरी है सेल्फ डिफेंस का गुण सीखना. वहीं बच्चियां भी उत्सुकता के साथ कैंप में शामिल हुई. वहीं अध्यक्ष राखी गुप्ता ने कहा कि सारण जिला वुशू संघ के द्वारा सारण जिले में प्रत्येक बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सीखने का निर्णय लिया है. इस अभियान की शुरुआत एक पब्लिक स्कूल से की गई है. विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में सभी बच्चियों को कैंप लगा करके आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे. हमारा थीम है Don’t be helpless, Be your own bodyguard.

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है पापा की परी को शेरनी बनाने की. जिसके लिए सारण जिला वुशू संघ की ओर से सभी बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाए जा रहे हैं. जिसमें वुशू संघ के विनय कुमार एवं वरुण सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आरती सिंह, उपाध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव विनय पंडित, कोषाध्यक्ष वरुण सिन्हा, शिक्षक सागर संगम, नीरज गुरुग, प्रभाकर सिंह, सौमी, सलोनी आदि उपस्थित थे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़