बचपन से हरिहरनाथ मंदिर में रहकर कराया करते थे पूजा-पाठ ; पुजारी की नदी में डू’बने से मौ’त

बचपन से हरिहरनाथ मंदिर में रहकर कराया करते थे पूजा-पाठ ; पुजारी की नदी में डू’बने से मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करने वाले एक पुजारी की सबलपुर स्थित मही नदी में डूबने से मौत हो गई. मृत पुजारी की पहचान सारण जिले के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के हरिहरनाथ वार्ड संख्या 24 निवासी रामछवि पांडे के 35 वर्षीय पुत्र रामजी पांडे के रूप में की गई. नदी से शव बरामद होने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

सदर स्थल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भतीजा राहुल पांडे ने बताया कि वह बचपन से हरिहरनाथ मंदिर में ही पूजा-अर्चना कराया करते थे. बीती रात्रि शौच के लिए गए नदी की तरफ गये थे, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हुई है. वह लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. तभी आज संध्या उनका शव सबलपुर स्थित मही नदी से बराबर किया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है.

मृत पुजारी अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्री तथा दो पुत्रों को छोड़कर गए हैं. जिसमें दो पुत्री की शादी उनके द्वारा की जा चुकी है. जबकि, अन्य बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं. मंदिर के अन्य पुजारियों ने बताया कि उनके परिवार का खर्च मंदिर में पूजा-पाठ कराने, चढ़ावे और दान-दक्षिणा से चलता था. अब उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Loading

188
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़