CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड बुधवार की देर रात्रि रण’क्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों के बीच पुनः जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. यह देखकर सदर अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा बीच बचाव किया गया. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जनभर लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
जख्मी में एक पक्ष से डोरीगंज थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव निवासी रविंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह, सुदामा सिंह के 40 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सिंह एवं पुत्री मुन्नी कुमारी तथा अमरेंद्र सिंह के 40 वर्ष से पुत्र ब्रजेश सिंह शामिल है. जिनका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी स्वर्गीय विनोद प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार एवं स्वर्गीय सुदामा प्रसाद के पुत्र मेलू कुमार एवं मनोज कुमार सहित अन्य के जख्मी होने का समाचार है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज कुमार छपरा व्यवहार न्यायालय में कार्यरत है. वह संध्या बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी विनोद प्रसाद के घर के बाहर उनके परिवार के पप्पू कुमार, मेलू कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य ने लाठी-झंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्हें बचाने पहुंचे उनके परिवार वालों को भी मारा-पीटा गया. जब दोनों पक्ष के लोग सदर अस्पताल में उपचार के के लिए पहुंचे तो वहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार के दौरान दोनों पक्ष पुन; लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ गए.
फिर देखते ही देखते इमरजेंसी वार्ड में भगदड़ मच गई. उस दौरान इमरजेंसी वार्ड से कुछ लोग प्रसव वार्ड की तरफ भागे, जिसके कारण प्रसव वार्ड का दरवाजा भी टूट गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के साथ ही भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया.
हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों पक्ष की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि माहौल बिगड़े नहीं. इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. उस दौरान दोनों पक्ष से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.