CHHAPRA DESK – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छपरा नगर परिषद इकाई ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज प्रतिरोध मार्च निकाल महंगाई के लिए जिम्मेवार मोदी पीएम का पुतला दहन किया. प्रतिरोध मार्च श्यामदेव नगर से जिला सचिव रामबाबू सिंह, नगर सचिव सुरेश वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया और भगवान बाजार चौक पर पुतला का दहन किया गया. प्रतिरोध मार्च में शामिल कार्यकर्त्ता झंडा बैनर के साथ “रोको महंगाई बांधो दाम नहीं तो होगी नींद हराम”, “मोदी सरकार होश में आओ”, “किसान मजदूर एकता जिंदाबाद” का नारा लगा रहे थे.
मौके पर जवाहर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता रामबाबू सिंह, चूल्हन सिंह, प्रोफेसर कामेश्वर सिंह, भदई राम, रमेश ठाकुर, युवा नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि भारत सरकार की पूंजीपति नीति के चलते महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग किया की खाद्य सुरक्षा कानून को राशन कार्ड को छेड़छाड़ करना बंद करें अन्यथा तीव्र आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे.
बता दें कि बीते दिन भी सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के फैसले के मुताबिक भाकपा मढ़ौरा अंचल परिषद की ओर से बहुआरा पट्टी ग्राम में मंहगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया था. जहां मंहगाई पर रोक लगाओ, रोको महंगी बांधो दाम नहीं तो होगी नींद हराम, मोदी सरकार हाय हाय, मोदी सरकार होश में आओ, सी पी आई जिंदाबाद, मोदी सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए चौराहे पर पहुंचे जहां पुतला दहन किया गया था.