PATNA DESK – पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ₹500000 नकद भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्यापुर गांव के एक घर में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए दानापुर-2 के पुलिस उपाधीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बंदूक, एक राइफल, तीन देसी पिस्तौल, 9 एमएम का एक पिस्टल, एक देसी कट्टा ,7.65 बोर का 41 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

इसके अलावा भी कई कारतूस जब्त किए गए हैं. इनके पास से नकद 5 लाख 26 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सभी जिस घर में थे, उस घर का मालिक भी पहले जेल जा चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूछताछ जारी है. डीएसपी ने बताया कि पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुस्तैद है. लगातार गिरफ्तारी हो रही है. पटना ग्रामीण इलाके पर भी नजर रखी जा रही है.

![]()

