बदमाशों ने पहले युवक को पी’टा फिर ते’जाब छि’ड़क कर जला’ने का किया प्रयास ; झुलसे युवक का चल रहा इलाज

बदमाशों ने पहले युवक को पी’टा फिर ते’जाब छि’ड़क कर जला’ने का किया प्रयास ; झुलसे युवक का चल रहा इलाज

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों के द्वारा एक युवक की पिटाई के बाद उसके ऊपर तेजाब छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया है. गंभीर रूप से झुलसे युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. झुलसा युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बनवार गांव निवासी सूरज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार सिंह बताया गया है.

सदर स्थल में उपचार के दौरान नंदन ने बताया कि गांव के ही दो युवक मंजूर अली और लखन साह के द्वारा उसे नदी की तरफ ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई. लाठी-डंडे से पिटाई के बाद उसके उपर एसिड फेंक दिया गया. जिसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और परिवार वालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही जख्मी युवक के पिता ने बताया कि गांव के दोनों लड़के हैं और थोड़ा दबंग किस्म के हैं. जिनके द्वारा उनके बेटे को ले जाकर मारपीट करने के बाद ऐसिड डालकर जलाने का प्रयास किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़