CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बीती रात बारात में नर्तकी के साथ नांचने को लेकर उत्पन्न विवाद में दुल्हन के भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी पीड़ित परिवार की बकझक हुई और बात बढ़ने के बाद मारपीट में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. वहीं विपक्ष से एक महिला पुरुष भी जख्मी बताए गए हैं जिनका उपचार चल रहा है. चाकू बाजी में मृत युवक की पहचान क्षेत्र के भावलपुर गांव निवासी रामबालक महतो के 28 वर्षीय पुत्र रिक्कू महतो के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उनका अपने पड़ोसी रामदयाल महतो से पूर्व से विवाद चल रहा था और बीती रात्रि रिक्कू महतो के बहन की बारात दरवाजे लग रही थी.

उसी बीच बारात में नर्तकी के साथ नाचने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उसी विवाद को लेकर रिक्कू महतो के ऊपर चाकू से हमला किया गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बारात मैं अफरा-तफरी मच गई और मारपीट के बीच रामदयाल महतो एवं उसकी 22 वर्षीय पत्नी सविता देवी भी जख्मी हो गये. वही बारात का उत्सव रूदन-क्रंदन में बदल गया. सूचना के बाद जांच के लिए मढौरा थाना के दो पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह एवं अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उस दौरान पीड़ित परिवार के द्वारा हत्यारोपी अपने पड़ोसी रामदयाल महतो के घर की तलाशी लेने की बात कही,

लेकिन पुलिस तलाशी लेने से इनकार कर गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार का आक्रोश बढ़ गया और पुलिस से झड़प के बीच दोनो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इस मारपीट में घायल रामदयाल महतो एवं सविता देवी का भी उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम करना चाही, लेकिन परिवार वालों का आक्रोश बढ़ते देख घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वही पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर शव को सदर अस्पताल भेजा गया है.

![]()

