बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपराधियों ने मारी गोली

बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपराधियों ने मारी गोली

SIWAN DESK – बिहार के सीवान जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दारौंदा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा रेलवे फाटक के समीप की है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद जख्मी युवक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के उजायं गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था, जहां स्थानीय थाना क्षेत्र के दरौंदा रेलवे फाटक के समीप अपराधियों से गोली मारी है.

घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच कर रही है. वहीं युवक को सिवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. जख्मी के पिता ने बताया कि अंशु की बहन की शादी है. 11 जुलाई को घर पर बारात आने वाली है. शादी का कार्ड बांटने के लिए अंशु आज जा रहा था. दरौंदा रेलवे फाटक के समीप पहुंच कर अपने बाइक के चक्के में हवा डलवा रहा था.

तभी एक बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और अंशु के चेहरे पर गोली मार दी. जानकारी के अनुसार आननफानन में युवक को दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. सीवान से भी पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़