बहन का तिलक ले जाने की हो रही थी तैयारी ; जीजा के संग बाजार गया सामान खरीदने तो भाई की हो गई मौत जीजा रेफर

बहन का तिलक ले जाने की हो रही थी तैयारी ; जीजा के संग बाजार गया सामान खरीदने तो भाई की हो गई मौत जीजा रेफर

 

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK –   घर में गीत-मांगुर हो रहा था. खुशी का माहौल था. बहन का तिलक ले जाने के लिए तैयारी चल रही थी. कुछ सामान खरीदने के लिए भाई अपने जीजा को लेकर बाइक से निकाला था. तभी मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसके कारण जीजा-साला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सदर स्थल पहुंचने के क्रम में भाई की मौत हो गई.

Add

जबकि उसके जीजा को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है. मृत युवक की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी भगवान महतो के 18 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल व्यक्ति उसके जीजा गोपालगंज जिला के दिघवा-दुबौली गांव निवासी चंद्रमा महतो बताए गए हैं.

 

सात भाई बहनों में छोटा था नागेंद्र ; तिलक समारोह स्थगित

बता दें कि नागेंद्र सात भाई बहनों में सबसे छोटा था और उसकी बड़ी तीन बहनों की शादी हो चुकी है. चौथी बहन की शादी तय हो गई थी आज 8 मई को बहन का तिलक जाने वाला था और सारी तैयारियां हो गई थी. उसी बीच वह अपने जीजा चंद्रमा महतो के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक से निकला था.

 

तभी, अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. इस घटना की सूचना मिलते हैं पूरे परिवार में कोहराम मच गया और तिलक समारोह को स्थगित कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. समाचार प्रेषण तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

 

Loading

185
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़