CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत पानापुर अंचल स्थित बसहिया पंचायत एवं कोंध पंचायत में बीते दिन तेज आंधी-पानी के दौरान बीते दिन हुए वज्रपात में दो मौत के बाद दोनों मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत 4-4 लाख रुपये के अनुदान राशि का चेक अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. उक्त अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा राशि से दोनों ही मृतक के आश्रितों को अनुदान के स्वरूप चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है. बता दे कि सारण में बीते दिन तेज आंधी-पानी के बीच पानापुर थाना क्षेत्र में दो मौतें हुई थी.
पहली घटना में पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में तेज आंधी-पानी के बीच ठनका गिरने से सुरेंद्र साह की 46 वर्षीया पत्नी मीरा देवी की उस समय मौत हो गई थी जब वह तेज बारिश के दौरान खेत मे कटे गेंहू के बोझे हटा रही थी. जबकि दूसरी घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव निवासी इंदल सहनी के 12 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार की ठनका गिरने से मौत हो गई है. उक्त मामले में जिला प्रशासन ने आपदा के दूसरे ही दिन दोनों ही पीड़ित परिवारों को आपदा राशि के साथ चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया है.