CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियांवा प्रोफेसर कॉलोनी में बकाया रुपया पैसा मांगने के विवाद में एक व्यक्ति को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के दहियावां, सिया मस्जिद मोहल्ला निवासी रामचंद्र राय का 62 वर्षीय पुत्र सुरेश राय बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी सूद-ब्याज का काम करता है और वह प्रोफेसर कॉलोनी के समीप अभय ओझा के यहां दो लाख बकाया पैसा मांगने के लिए गया हुआ था. उसी क्रम में उनके द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया.
वहीं, घटना की जानकारी परिजनों को मिली. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. अस्पताल से रेफर किए जाने के कारण देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.