बकरी चो’री के लिए स्कॉर्पियो से गांव-गांव घूम रहे चो’र ; दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो छोड़ भागे चो’र तो हुआ खुलासा

बकरी चो’री के लिए स्कॉर्पियो से गांव-गांव घूम रहे चो’र ; दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो छोड़ भागे चो’र तो हुआ खुलासा

CHHAPRA DESK -सारण में बकरी चोर अब स्कॉर्पियो से गांव-गांव घूम कर बकरी चुरा रहे हैं. जिसका खुलासा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज गांव से हुआ है. जहां बकरी चोरी कर भागने के क्रम में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार चोर वाहन छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद वहां स्कॉर्पियो में बकरी देखकर भीड़ जुट गई.

तब स्कॉर्पियो से पुलिस ने करीब दो दर्जन बकरियां बरामद की. जिसमें 5 मृत मिली. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे टहलने को छपरा मशरक एसएच-90 पर निकले थे. उसी दौरान हनुमानगंज गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास एक स्कार्पियो लावारिस हालत में खड़ी थी जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कॉर्पियों में जब देखा गया तो उसमें 2 दर्जन बकरियां थी. बकरी का मुंह टेप से बंद कर दिया गया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

ग्रामीणों ने बताया कि बकरी की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य स्कॉर्पियो से गांवों में जाते हैं और बकरी चुराकर स्कॉर्पियो में रख लेते हैं. स्कॉर्पियो देख कर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि 15 लाख की गाड़ी से बकरी की चोरी हो सकती है. ग्रामीणों के अनुसार, बकरी चिल्लाए नहीं और किसी को पता नहीं चले, इसके लिए बकरी के मुंह पर टेप लगा देते हैं. गाड़ी के शीशे को काला या धूल और कीचड़ लगा देते थे, ताकि गाड़ी के अंदर कोई देख न सके कि उसमें क्या रखा हुआ है.

Loading

36
Crime E-paper