विश्व बाल दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतियोगिता के उपरांत छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

विश्व बाल दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतियोगिता के उपरांत छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

CHHAPRA DESK –  महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दरियापुर सारण के प्रांगण में कबड्डी पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए विजेता बनी. पेंटिंग प्रतियोगिता प्रथम स्थान संगीता कुमारी, द्वितीय स्थान रचना कुमारी तथा तृतीय स्थान प्रीति कुमारी को मिला. कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रचना कुमारी, द्वितीय स्थान रितिका कुमारी तथा तृतीय स्थान पुतुल कुमारी को मिला, इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पादधिकारी किरण शर्मा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दरियापुर सारण की श्रीमती अंजू कुमारी के द्वारा बालिका संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चियों को कई तरह की जानकारी दी गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व को बताया गया.

Add

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सारण श्रीमती किरण शर्मा के द्वारा तीनों प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को मोमेंटो तथा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया. उनके द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रेम प्रकाश के द्वारा बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही साथ उनका गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया. जिला हापुर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सारण की जिला मिशन समन्वयक श्रीमती निभा कुमारी के द्वारा भ्रूण हत्या दहेज प्रथा आदि कुरीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया.

साथ ही साथ उनके द्वारा बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला गया. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सारण के ही वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ श्री सत्येंद्र कुमार के द्वारा सरकार की वित्तीय योजनाओं के बारे में बताया गया. इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, दरियापुर सारण की वार्डन श्रीमती पुतुल कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रंजू कुमारी, लेखपाल नेहा कुमारी पांडे तथा शिक्षिका स्वीटी कुमारी एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में नोडल पदाधिकारी सारण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

Loading

77
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़