बाल श्रम उन्मूलन पर जन जागरूकता को ले प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

बाल श्रम उन्मूलन पर जन जागरूकता को ले प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

CHHAPRA DESK –   श्रम संसाधन विभाग, छपरा की ओर से बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रचार वाहन (ई-रिक्शा) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार प्रभाकर श्रम अधीक्षक, नीलम कुमारी, श्रम अधीक्षक सारण, अभिषेक कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर छपरा, मुन्ना कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गड़खा, विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जलालपुर, उषा कुशवाहा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनियापुर तथा नारायणी सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जागरूकता फैलाना है.

प्रचार वाहन के माध्यम से नियोजकों एवं आम मानस को जागरूक किया जा रहा है ताकि उनके द्वारा बाल श्रमिक को नियोजित न किया जाय.बाल श्रमिक को नियोजित करने वाले दोषी नियोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाती है तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में 20,000/- (बीस हजार) रूपये प्रति बाल श्रमिक बतौर मुआवजा राशि की वसूली की जाती है. बाल श्रम सभ्य समाज के लिए एक कलंक है. पदाधिकारियों द्वारा शहर में नियोजकों से बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने का शपथ-पत्र भी भरवाया गया.

Loading

56
E-paper