CHHAPRA DESK – समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा जिले में संचालित पर्यवेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह का सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को उक्त गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालने, स्लॉट बांटकर विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाने तथा सभी बच्चों का अलग अलग काउंसिलिंग कर उनकी मानसिक स्थिति की जानकारी लेते हुए
उन्हें अपने में सुधार लाने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त गृह से निकलकर वे पठन पाठन का कार्य कर समाज में प्रतिष्ठित हो सकें. साथ ही जो बच्चे पूर्व में उक्त गृह से निकलकर अपने में सुधार लाते हुए वर्तमान में समाज के प्रतिष्ठित जगहों यथा डॉक्टर/इंजीनियर आदि बने हैं, उनसे संपर्क कर उन्हें यथासंभव बुलाने अथवा उनका वीडियो आदि बनाकर उक्त गृह में रह रहे बच्चों को दिखाने का निर्देश दिया गया. ताकि वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने में सुधार लाते हुए समाज में प्रतिष्ठा हासिल कर सकें. निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.