CHHAPRA DESK – समाज कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन, सारण के सहयोग से विद्यालय में एक जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान बाल विवाह, महिला हिंसा और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ था. जिसका उद्देश्य इन सामाजिक समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को पेंटिंग एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ संदेश दिया गया. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, पॉक्सो एक्ट, लिंग हिंसा,1098/112, बाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जिला के विभिन्न स्कूलों में प्रचार प्रसार किया गया. उन्होंने यह प्रदर्शित किया कि बाल विवाह बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और भविष्य पर नकारात्मक असर डालता है.
बच्चों को समन्वयक, सुपरवाइजर, परामर्शी द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की पूरी जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि बच्चों एवं महिला के संबंध में कोई भी जानकारी या किसी भी समस्या के बारे में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर 24×7 संचालित है. कार्यक्रम में नीरज कुमार सिंह, आकाश कुमार, मनीष कुमार, अभय कुमार, रितेश कुमार, रितिक कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह जागरूकता अभियान समाज में बाल विवाह, महिला हिंसा और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और लोगों में इन मुद्दों को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाई गई.