बलिदान दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव

बलिदान दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव

CHHAPRA DESK –  सारण जिलांतर्गत मशरक प्रखंड के बलुआ शिव मंदिर परिसर में बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम में उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, जनवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष प्रशांत सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें. उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने बहुत की कम उम्र में इस देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूम लिया था.

इसलिए यह हमारा कर्तव्य है, कि हम उनके बलिदान को न भूलें. युवाओं को चाहिए कि वह भगत सिंह के लेखों और पत्रों को जरूर पढ़ें. कार्यक्रम का आयोजन बिट्टू कुमार पांडेय के द्वारा किया गया था. जिसमें उनके द्वारा आगत अतिथियों को शहीद के फोटोयुक्त चित्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि भगत सिंह ने फांसी का फंदा खुद चुना था, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके बलिदान के बाद देश के युवा जोश से भर जाएंगे. जिससे देश को आजादी मिलने में आसानी होगी. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न प्रतिनिधियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने जिस स्वतंत्र, समतामूलक और शोषणमुक्त समाज का सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा.

Loading

56
E-paper