CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित बालिका गृह की दो बालिकाएं फिर फरार हो गई हैं. बता दें कि 6 महीने के अंदर बालिका गृह से बालिकाओं के भागने की यह दूसरी घटना है. इस बार बालिका गृह की दो बालिकाएं टेंपो से कूदकर भागने में सफल रही है. जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी व बालिका गृह की कर्मी उन्हें भागते हुए देखते रह गई और वह देखते ही देखते भीड़ में गायब हो गई. हालांकि सूचना के बाद बालिका गृह संचालिका एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर फरार दोनों बालिकाओं की बरामदगी को लेकर पुलिस अब सड़कों की खाक छान रही है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालिका गृह की कुछ बालिकाओं को तबीयत खराब होने के बाद छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था. जहां उनका उपचार किया गया. उपचार के उपरांत उन्हें टेंपो से बालिका गृह ले जाया जा रहा था. उसी बीच साढ़ा ढाला से बाजार समिति की तरफ जाने के क्रम में टेंपो से कूदकर दो बालिकाएं भाग निकलने में सफल रहीं. उस दौरान उनकी सुरक्षा में साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मी और बालिका गृह कर्मी उन्हें भागते हुए देखते रह गई.
बता दें कि बीते वर्ष 5 दिसंबर की देर रात्रि बालिका गृह की पांच बालिकाएं छत से कूद कर भागी थी. जिसमें एक कूदने के दौरान घायल होकर बेहोश हो जाने के कारण तुरंत पकड़ में आ गई थी. उसका एक पैर टूट गया था. जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदस्य अस्पताल से पीएमसीएच ले जाया गया था. वही 6 दिसंबर की देर शाम तक पुलिस ने तीन बालिकाओं को अलग-अलग क्षेत्र से बरामद कर लिया था. जबकि एक बालिका उड़न छू हो गई थी.
क्या कहते हैं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष
इस मामले में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आज बालिका गृह की कुछ बालिकाओं को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया था. उपचार के बाद अस्पताल से बालिका गृह ले जाने के दौरान टेंपो से कूद कर दो बालिकाएं भाग निकली. इस मामले में बालिका गृह प्रशासन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस फरार दोनों बालिकाओं की बरामदगी को लेकर प्रयास में जुटी हुई है.