वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए पानी के बाद डीएम ने सारण तटबंध व तटबंध से सटे गांवों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए पानी के बाद डीएम ने सारण तटबंध व तटबंध से सटे गांवों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के परिप्रेक्ष्य में मकेर, अमनौर, तरैया तथा पानापुर अंचल के सारण तटबंध अवस्थित सभी निचले क्षेत्रों के पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. गंडक नदी के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत जल स्तर में वृद्धि का मुआयना किया गया तथा उक्त क्षेत्रांतर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को आज रात्रि में पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. वहीं सारण तटबंध एवं निचले क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया. साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के उत्पन्न होने पर अविलंब त्वरित रूप से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण को निर्देश दिया गया कि सारण तटबंध के सभी निचले क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों पर निश्चित रूप से पर्याप्त मात्रा में जियो बैग तथा कटाव निरोधी सामग्री उपलब्ध रखते हुए आज रात्रि भर सारण तटबंध का लगातार निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित रूप से जिला प्रशासन एवम् अनुमंडल प्रशासन को उसकी सूचना देते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. बता दे की बीती रात वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद पानी गोपालगंज से होते हुए सारण के निचले इलाकों में भरने लगा है.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़