बालु माफिया से सांठगांठ व लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद भगवान बाजार थाना के आठ पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड ; प्राथमिकी दर्ज

बालु माफिया से सांठगांठ व लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद भगवान बाजार थाना के आठ पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड ; प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – बालु माफियाओं से सांठगांठ व लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद भगवान बाजार थाना के आठ पुलिसकर्मियों को एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि जिला में दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया से सूचना प्राप्त हुई कि भगवानबाजार थानान्तर्गत गश्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफिया से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियो से वसुली कर पास कराया जा रहा है. इस संबंध में बातचीत के ऑडियों क्लिप भी प्राप्त हुई है. प्रारंभिक जंचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ. जिसको लेकर कल 8 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

इस संबंध में पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, स०अ०नि० किरण कुमारी, सि०/88 मनोज कुमार, म०सि०/942 सरिता कुमारी, म०सि०/1385 नेहा कुमारी, म०सि०/748 सिल्पी कुमारी, चालक सैप/4282945W संतोष कुमार एवं चालक सैप/14811380F श्याम किशोर सिंह सभी थाना भगवानबाजार के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-175/24 दर्ज किया गया है व सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं उक्त सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध वसूली,

रिश्वतखोरी आदि ऑडियो/विडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मोबाइल नं0-9431822989 अथवा कन्ट्रोल रूम नं0-9031036406 पर प्रेषित कर सकते है. सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत् प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जबावदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़