PATA DESK – बिहार के पटना जिला अंतर्गत पालीगंज अनुमंडल में अपराधी लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बीती देर रात की है जब अपराधियों ने बालू कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी. हत्या की घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी मामलों की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार घटना सिगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाना के बॉर्डर की है. मृतक की पहचान खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया नीरखपुर निवासी गणेश यादव के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि वह घर से बाइक पर निकला था. इस बीच सिगोडी थाना क्षेत्र के पतौना गांव के आगे सुबाउ टोला नाहर के खेत में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलते ही पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी ने सिगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाने की पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. हत्या की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रीतम कुमार ने कहा कि गणेश यादव नामक व्यक्ति की मौत हुई है.
जांच में पता चला है कि वह रात में साथियों के साथ चिकन खा रहा था. इस दौरान आपसी विवाद में गोली चली और हत्या कर दी गई. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर कई मामले दर्ज है. जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दे कि कुछ दिन पहले ईट भट्ठा मालिक की भी हत्या हुई थी. इसके अलावा बीते माह पूर्व थाने के पास ही बालू कारोबारी की हत्या कर दी गई थी.