
CHHAPRA DESK – बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर आज सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बालू माफिया पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए ट्रैक्टर का हवा खोल फरार हो गये. लेकिन, पुलिस भी कार्रवाई करने पर डटी रही और ट्रैक्टर को बालू लदे ट्रैक्टर को बुलडोजर से खिंचवा लिया. जिसके कारण ट्रैक्टर की बैंड बज गई. वहीं बालू माफिया दुम दबाकर भागने के लिए विवश हो गए. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रामकृष्णपुरी मोहल्ले की है, जहां अवैध रूप से बालू लोडकर ट्रैक्टर पर ले जाया जा रहा था. तभी, उधर से 112 डायल पुलिस की गश्ती वाहन गुजरी और पुलिस को देखते हुए बालू माफिया ट्रैक्टर को रामकृष्ण पुरी में खड़ी कर ट्रैक्टर की हवा खोल फरार हो गये.

जिसके बाद 112 डायल पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए जेसीबी मशीन से खिंचवाकर थाने ले गई. उस दौरान ट्रैक्टर के एक साइड के दोनों पहिए के टायर से हवा खोले जाने के कारण ट्रैक्टर के दोनों टायर और पहिए क्षतिग्रस्त हो गए. उस दौरान ट्रैक्टर को जेसीबी से खींच कर ले जाए जाने के नजारे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. वही यह घटना चर्चा का विषय बना रहा. लोगों का कहना था कि अगर पुलिस ऐसी कार्रवाई करे तो क्या कहने.

![]()

