CHHAPRA DESK – सारण जिला मैं बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी डॉक्टर गौरव मंगला निरंतर प्रयासरत हैं. उनके द्वारा जहां बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वही कार्य में कोताही बरतने वाले और संदिग्ध आचरण वाले पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में सहाजितपुर थाना के चौकीदार 10/4 अनील कुमार राय के विरूद्ध बालु माफियाओं से साठ-गांठ कर अवैध वसुली करने की शिकायत एसपी को मिली. जो प्रारंभिक जांचोपरांत सत्य पाये जाने पर उस चौकीदार को एसपी ने निलंबित कर दिया है.
साथ ही पुअनि निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष सहाजितपुर को अपने अधिनस्थों के ऊपर नियंत्रण की कमी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आलोक में लाइन हाजिर किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सहाजितपुर थाना के चौकीदार को बालू माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में निलंबित कर दिया गया तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने के आलोक में सहाजितपुर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है.
वही सहाजितपुर थाना अध्यक्ष के पद पर भेल्दी थाना के अपर थाना अध्यक्ष पुअनि जीत मोहन कुमार को नियुक्त किया गया है. एसपी ने बताया कि जनता बाजार थानध्यक्ष जनताबाजार पु०नि० देवानंद कुमार के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि उनके द्वारा कुछ व्यक्तियों को पकड़कर थाना लाकर बिना कागजी कार्रवाई या वरीय पदाधिकारी को सूचित किये बिना थाने से छोड़ दिया गया.
जांच में उक्त आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना पाया गया, जो संदेहास्पद आचरण का द्योतक है. जिसके कारण जनताबाजार थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया है. वहीं जनताबाजार थानाध्यक्ष के पद पर खैरा थाना अध्यक्ष पुअनि प्रीति राज को नियुक्त किया गया है. जबकि खैरा थाना अध्यक्ष के पद पर गौरा ओपी के अपर थाना अध्यक्ष पुअनि अनिमा राणा को नियुक्त किया गया है.