बालू माफियाओं से साठ-गांठ में भगवान बाजार थाना के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ; अब डोरीगंज थाना के पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज

बालू माफियाओं से साठ-गांठ में भगवान बाजार थाना के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ; अब डोरीगंज थाना के पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज

CHHAPRA DESK –  सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर लगातार समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में भगवानबाजार थाना के गश्ती गाड़ी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध बालू माफिया से साठगांठ कर अवैध रूप से बालू लदे गाडियों से वसूली कर गाड़ी पास कराने का आरोप सबधी ऑडियो क्लीप के प्रथम दृष्टया जांचोपरांत सत्य प्रतीत होने के  पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, स०अ०नि० किरण कुमारी, सि०/88 मनोज कुमार, म०सि०/942 सरिता कुमारी, म०सि०/1358 नेहा कुमारी, म०सि०/748 सिम्पी कुमारी,

चालक सैप/4282945 संतोष कुमार एवं चालक सैप/14811380 श्याम किशोर सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. उक्त कर्मियों के द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किये जाने के उपरांत असंतोष पाते हुए पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, म०सि० 942 सरिता कुमारी, सि०/88 मनोज कुमार, म०सि०/748 शिम्पी कुमारी एवं म०सि०/1358 नेहा कुमारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया गया है

एवं स०अ०नि० किरण कुमारी से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वही डोरीगंज थाना क्षेत्र से भी बालू माफियाओं से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर उन पुलिसकर्मियों के ऊपर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़