बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने आभूषण समेत हजारों का सामान किया गायब ; लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने आभूषण समेत हजारों का सामान किया गायब ; लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत

CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीपुरा गांव में बीती रात चोरों ने बंद एक घर का ताला तोड़ आभूषण, कपड़ा एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि मोरिया गांव निवासी रामप्रवेश ठाकुर की विवाहिता पुत्री खुश्बू देवी बगल के गांव जीपुरा में जमीन खरीदकर घर बनायीं हैं. खुश्बू अपने पति के साथ बाहर रहती है. जबकि उसके पिता घर की देखभाल करते हैं. मंगलवार की रात रामप्रवेश ठाकुर अपने पुत्री के नवनिर्मित घर मे बत्ती जलाकर एवं ताला बंदकर अपने घर वापस आ गए थे.

जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिया है. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पाकर जब वे पहुंचे तो टूटे दीवान पलंग, बक्से एवं बिखरे सामान देख उनके होश उड़ गए.घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो वहां पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी. इस मामले में पीड़ित के दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. विगत चार दिनों के अंदर एक किलोमीटर के दायरे में चोरी की दो घटनाओं से लोगो मे दहशत है.

बताते चलें कि बीते शनिवार की रात भि चोरों ने महम्मदपुर गांव निवासी महम्मद मुजीब मियां एवं सैफुद्दीन मियां के घर से लाखों के गहने सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. पुलिस उस मामले की छानबीन में जुटी ही है कि चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दिया है. वैसे चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो जरूर लगा दिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़