CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला में एक बंद घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद उसे घर के बाहर चोरों ने दूसरा ताला लगा दिया था कि अन्य लोग चकमा खा जाए. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब आज दोपहर में वे लोग घर पहुंचे और मुख्य गेट का दरवाजा खोल कैंपस में जब अपने कमरे के दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि उस घर में दूसरा ताला लटक रहा है और घर के बगल में एक सीढी उनके छज्जे पर लगाया हुआ है.
जिसके बाद उन लोगों को समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो चुकी है. जिसके बाद गृह स्वामी दौलतगंज निवासी स्वर्गीय नेमनाथ जैन उर्फ मन्नु जैन के पुत्र अजीत कुमार जैन के द्वारा 112 डालकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और सीढी के रास्ते जब घर में प्रवेश किया तो पाया कि घर में सामान अस्त-व्यस्त था. जिसके बाद गृह स्वामी के द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. उसी क्रम में उन लोगों ने पाया कि घर के कैंपस में ही एक चाबी फेंका हुआ है.
जब उस चाबी को उस ताला में लगाया गया तो ताला खुल गया. जिसके बाद वे लोग घर में प्रवेश किये. इस मामले में गृह स्वामी अजीत जैन ने बताया कि उनकी पत्नी रजनी कुमारी की मां का देहांत पटना में हो गया था. जिसको लेकर वे लोग 1 जून को पटना गए थे. आज जब वे लोग छपरा पहुंचे तो पता चला कि घर से स्वर्ण आभूषण समेत करीब 3 लाख की चोरी हो चुकी है. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वही प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.