
CHHAPRA DESK – “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सारण समाहरणालय सभागार में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी, भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक तथा अनेक सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान पदाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी, बाल संरक्षक पदाधिकारी गीतांजलि प्रसाद, ओएसडी मिंटू चौधरी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती, जिला अवर निबंधक गोपेश कुमार, उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड सारण डॉ० हरेंद्र सिंह, तथा जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज उपस्थित रहे.

मौके पर भारत स्काउट और गाइड सारण के लगभग 50 स्काउट और गाइड स्वयंसेवक एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. सभी ने एक साथ “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया और माँ भारती के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. कार्यक्रम के संचालन में भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम की सक्रिय भूमिका रही। पूरे आयोजन के दौरान सभागार देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा.

![]()

