बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात 50 हजार का इनामी अपराधी ; चार वर्षों से पुलिस को थी तलाश

बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात 50 हजार का इनामी अपराधी ; चार वर्षों से पुलिस को थी तलाश

PATNA DESK –  पटना में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस के लिए एक राहत बाली खबर है कि बिहार का एक कुख्यात व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी कर लिया गया है. कुख्यात की गिरफ्तारी बंगाल से हुई है. जो जानकारी सामने आई है उसमें फतुहा का कुख्यात व वांछित अपराधी संजय कुमार उर्फ भोमा की गिरफ्तारी एसटीएफ ने बंगाल से कर लिया है. संजय कुमार उर्फ भोमा पर क़ई आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था.

Add

फतुहा में चार साल पहले एक हत्या भी हुई थी तब से बो फरार चल रहा था. मामले में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बंगाल से इसकी गिरफ्तारी की गई है औऱ तीन चार साल पहले का कोई मामला है तबसे वह फरार चल रहा था. फिलहाल उसे बंगाल से पटना लाया जा रहा है. विशेष जानकारी पटना आने के बाद मीडिया से साझा किया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper