बांग्लादेश में हिंदु व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लंदन में बांग्लादेश एम्बेसी के सामने प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदु व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लंदन में बांग्लादेश एम्बेसी के सामने प्रदर्शन

SARAN DESK –   बांग्लादेश में हिंदू व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विदेश में भी आवाज मुखर होने लगे हैं. आज लंदन में बांग्लादेश एम्बेसी के सामने एनआरआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व सारण जिले के छपरा शहर के दहियावां निवासी आनंद सिंह ने किया. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं समेत माइनॉरिटीज़ पर हो रहे ज़ुल्म के विरोध में आज लंदन स्थित बांग्लादेश एम्बेसी के समक्ष सभी एनआरआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन में खलिस्तान समर्थकों ने अपनी खराब मंशा का परिचय दिया. साथ ही इस पूरे विरोध प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की. इस घटना के बाद पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की रणनीति सामने आने का संदेह बढ़ गया है. दरअसल बांग्लादेश हिंदू एसोसिएशन और भारतीय समुदाय ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, खासकर दीपु चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया था. लेकिन उसी दौरान कुछ खलिस्तान समर्थक आ गए और प्रदर्शन में हल्की झड़प भी हो गई.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़