CHHAPRA DESK – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में छपरा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सैकड़ों बच्चों ने मानव श्रृंखला का आयोजन कर विरोध जताया. इस विरोध प्रदर्शन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समिति सदस्य, आचार्य, भैया, भगिनी ने अपने विद्यालय से निकल कर रेलवे ओवरब्रिज, छपरा कचहरी मार्ग पर शांतिपूर्ण ढंग से एक मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरुद्ध का विरोध प्रदर्शन किया गया. बच्चों ने मौन प्रदर्शन से अपने संदेश को भारत सरकार एवं विश्व के सभी देशों तक पहुंचाने और इस दिशा में एक ठोस कदम उठाकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रुकवाने का प्रयास किया है.
यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश कुमार सिंह, सह सचिव अमर नाथ प्रसाद, वरिष्ठ आचार्य सचिंद्र उपाध्यक्ष अशोक पुरी, जेश कुमार, राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, योगेश त्रिपाठी, राकेश कुमार, इंदु कुमारी, दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, स्वाती, रिचा गुप्ता, विशाल कुमार, शुभम कुमार इत्यादि आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे.