बैंक कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर लाखों की लूट ; तीन बाइक सवार पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बैंक कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर लाखों की लूट ; तीन बाइक सवार पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कोई न कोई वारदात सामने आ ही जाती है. हाल ही में बिहटा में लूट के बाद अपराधी ने मसौढ़ी के धनरूआ को टारगेट किया है. अपराधियों ने आज शुक्रवार को धनरूआ स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधी दिनदहाड़े बैंक में घुसे और हथियार के बल पर लाखों रुपये की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर के 1 बजे के आसपास की है. उस वक्त लंच टाइम होने वाला था.

तभी तीन बाइक पर सवार होकर 5 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी आए और बैंक में घुस गए. अपराधियों ने बैंक में घुसते ही हथियार का भय दिखाकर कैशियर से लाखों रुपये का कैश लूट लिया. देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर अपराधियों ने पूरी लूट को अंजाम दिया और रुपये लेकर फरार हो गए. सभी अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. जाते- जाते अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को बैक के लॉकर रूम के अंदर ही बंद कर दिया था.

अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बताया जा रहा है कि घटना के जानकारी के बाद धनरूआ और मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मसौढ़ी डीएसपी 2 कन्हैया सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों में एक ऐसा बैंक कर्मचारी भी था, जो आज बैंक में पहली बार जॉइनिंग करने आया था। घटना के बाद बैंक कर्मी घबराए हुए हैं. अपराधी कितना कैश ले गए, खबर लिखे जाने तक इसकी सही संख्या पता नहीं चल सकी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़