SAMASTIPUR DESK – बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने कोरोड़ों के लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ के सोने की लूट कर ली है. वहीं 15 लाख कैश भी लेकर भागे हैं. घटना समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है. इस मामले में बैंक डिप्टी मैनेजर शशिभूषण कुमार ने बताया कि सुबह 11:30 बजे हम लोग बैंक में काम कर रहे थे. उसी दौरान 8 से 9 की संख्या में बदमाश आए और कुछ बदमाश बाहर भी खड़े थे. 45 मिनट तक लूटपाट की गई है.
गन पॉइंट पर लॉकर खुलवाकर करीब 15 लाख कैश और 5 करोड़ के गोल्ड लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. बता दें कि मार्केट में यह बैंक स्थित है और बैंक के नीचे कई दुकानें भी हैं. लेकिन लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. बैंक के सामने दुकान चलाने वाले जावेद अख्तर ने बताया ‘प्रशासन की गाड़ियां देखी, तब पता चला कि बैंक में लूट हुई हैष. बैंक लूट के दौरान किसी तरह के सायरन की आवाज नहीं सुनाई दी. बैंक कर्मी या कस्टमर के चिल्लाने की भी आवाज नहीं आई.
एसपी ने क्या कहा
इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बैंक का सायरन काम नहीं कर रहा था. बैंक में उस समय गार्ड भी नहीं था. अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया था और अंदर बैठे ग्राहकों का भी मोबाइल ले लिया गया था.