बैंक से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर झपट लिया रूपयों से भरा थैला ; सड़क पर चिल्लाता रह गया व्यक्ति

बैंक से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर झपट लिया रूपयों से भरा थैला ; सड़क पर चिल्लाता रह गया व्यक्ति

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत आरसीसी स्टेट बैंक के समीप की है. जहां बैंक से रुपए निकाल कर सड़क पर आने के साथ ही बाइक सवार बदमाशों ने रुपए से भरा थैला झपट लिया और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए. उस दौरान वह व्यक्ति सड़क पर चीखता रह गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ किया.

इस मामले में पीड़ित शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव निवासी अजय सिंह ने बताया कि वह आवश्यक कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक की आईसीसी शाखा में रुपए निकालने गए थे. जहां 52000 निकाल कर वह बैंक से जैसे ही बाहर निकले और सड़क पर पहुंचे तब तक बाइक सवार बदमाशों ने रुपए का थैला उनके हाथ से झपट लिया और फरार हो गये. समाचार पेपर किस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस मामले में थाना को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़