CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत दुमदुमा पुल के समीप बारिश के दौरान अचानक वज्रपात होने से एक शिक्षिका की मौत मौके पर हो गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत शिक्षिका की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव निवासी सुरेश शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता कि वह दाउदपुर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. विद्यालय में शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद वह घर लौट रही थी.

उसी बीच दुमदुमा पुल के समीप अचानक आकाशीय बिजली गिरी और इस वज्रपात में उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते है घर वालों में कोहराम मच गया. हालांकि परिवार वाले उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

पिता बेचते हैं आइसक्रीम घर की खर्च में करती थी सहयोग
रश्मि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. उसके पिता आइसक्रीम बेचकर घर का गुजर-बसर करते हैं. जबकि वह विद्यालय में पढ़ाकर अपने पिता के घर चलाने के खर्च में सहयोग करती थी. उसकी मृत्यु के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी दीदी विद्यालय से पढ़कर लौट रही थी, तभी दुमदुमा पुल के समीप वज्रपात से उसकी मौत हो गई.

![]()

