CHHAPRA DESK – सारण में सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने और अनेक गांवों के साथ शहर के तटीय इलाकों में पानी भरने के बाद सर्पदंश की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिले में प्रतिदिन सर्पदंश की कई घटनाएं सामने आ रही है और कुछ रेफर भी किया जा रहे हैं. इसी क्रम में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में एक युवती एवं एक महिला की मौत हुई है. जिले के मांझी थाना अंतर्गत महम्मदपुर गांव में बिस्तर पर सो रही एक महिला को विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया. लेकिन, पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उस महिला की मौत हो गई. मृत महिला मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी रमेश कूर्मी की 74 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी बताई गई है.
जबकि, दूसरी घटना जिले के खैरा थाना अंतर्गत रूपनगर धोबवल गांव से सामने आई है, जहां विषैले सर्प के पैर में डसने से एक युवती अचेत अवस्था में पहुंच गई. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई. मृत युवती खैरा थाना अंतर्गत रूपनगर धोबवल गांव निवासी स्वर्गीय प्रभाकर पाठक की 19 वर्षीय पुत्री जया कुमारी बताई गई है. उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है.