CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से आया है, जहां पुलिसकर्मी की बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने बाइक चला रहे व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद बाइक लूट कर आसानी से फरार हो गए. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है जख्मी हालत में उनको स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी व्यक्ति पटना जिले के रहने वाले शिवकुमार के 28 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार बताए गए हैं. जिनके बाए कंधे में गोली लगी हुई है.
महिला पुलिसकर्मी बाइक से जा रही थी पटना ; लूट के दौरान हुई घटना
लूट की घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ बाइक से पटना जा रही थी. जहां वह युवक बाइक चला रहा था. राहगीरों की माने तो जैसे उनकी बाइक गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा और फुर्सतपुर के मध्य पुलिया के समीप पहुंची, बाइक सावार अपराधियों ने उन्हें रोका और बाइक लूटने लगे. वही अपराधियों की जैसे ही नजर बाइक पर पीछे बैठी वर्दी धारी महिला पुलिसकर्मी पर पड़ी उन लोगों ने बाइक लूटकर भागने के दौरान महिला पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. जो कि उनके साथ मौजूद युवक के कंधे में लगी.
जिसके बाद अपराधी बाइक लूट कर भाग निकले. वहीं कुछ राहगीर भी वहां रुके, जहां महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके द्वारा बाइक और चाबी अपराधियों को दे दी गई थी, उसके बावजूद भी उन लोगों ने गोली मारी है.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि यह घटना उनके संज्ञान में आया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.