बे’खौफ अ’पराधियों ने बात-बात में युवक को मारी गो’ली ; सीसीटीवी में कैद हुई घटनाक्रम

बे’खौफ अ’पराधियों ने बात-बात में युवक को मारी गो’ली ; सीसीटीवी में कैद हुई घटनाक्रम

PATNA DESK – राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कदमकुआं थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी. घटना दरियापुर के पास हुई. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक “दरियापुर के ब्रह्मस्थान के पास किसी बात को लेकर गोविंद कुमार और सुमित कुमार के बीच विवाद हो गया. दोनों एक-दूसरे से बहस करते रहे.

इस बीच सुमित कुमार अपने घर जाता है. सुमित घर से कट्टा निकालकर ले आता है और आते ही सुमित पर फायर कर देता है. गोली मारने के बाद सुमित फरार हो जाता है. वहीं इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. बताया जा रहा है कि गोविंद के हाथ में गोली लगी है. गोली चलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायल गोविंद को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के घर की तलाशी ली. पुलिस ने आरोपी सुमित के घर से एक खाली मैगजीन और मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़