PATNA DESK – बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है. जहां एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. बताया जा रहा कि छात्रा के कोचिंग जाने के वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार मसौढ़ी मनीचक मोड़ के समीप कुछ अपराधियों ने एक कोचिंग छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका इंटर की छात्रा थी. जो नदवा की रहने वाली थी. वह प्रतिदिन गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग में पढ़ने आती थी.
वहीं सोमवार को वह जैसे ही कोचिंग के समीप पहुंची, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. आसपास के लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल घटना के पीछे काऱण की जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश में जुटी है.