PATNA DESK – राजधानी पटना में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आपराधिक वारदात सरकार और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. राजधानी में हर नये दिन एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है. ताज़ा मामला पटना के नौबतपुर से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवक को बीच सड़क पर गोली मार दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है,
वहीं उसके साथ मौजूद युवक की गंभीर हालत है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि इस घटना के पीछे अपराधियों का क्या मकसद है और किन कारणों से हत्या हुई है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.