बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शिक्षक को गोलियों से भूना ; मौके पर मौत के बाद आक्रोश

बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शिक्षक को गोलियों से भूना ; मौके पर मौत के बाद आक्रोश

GOPALGANJ DESK –  बिहार के गोपालगंज जिला में बेखौफ अपराधियों ने उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नदी के रास्ते पहुंचे अपराधियों ने स्कूल जाते समय रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि अरविंद यादव आज सुबह-सुबह बाइक से मिडिल स्कूल झीरवा में पढ़ाने जा रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलियां चलाई.

जिसमें शिक्षक अरविंद यादव को कई गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र विश्वजीत यादव उचकागांव प्रखंड के प्रमुख हैं और गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं. हत्या के बाद से परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है. परिजनों के अनुसार पांच गोली शिक्षक को लगी हुई है, जिससे मौके पर ही मौत हो गई है. इस वक्त सदर अस्पताल में पुलिस शव को लेकर पहुंच चुकी है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. अस्पताल परिसर में सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद हैं. परिजनों के अनुसार मृतक शिक्षक की पत्नी लगातार 10 साल तक श्यामपुर पंचायत में मुखिया रह चुकी हैं.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़