बे’खौफ अ’पराधियों ने पूर्व विधायक के भाई को घेरकर कर दी ता’बड़तोड़ फा’यरिंग ; 12 गो’लियां लगने के बाद हो गये ढेर

बे’खौफ अ’पराधियों ने पूर्व विधायक के भाई को घेरकर कर दी ता’बड़तोड़ फा’यरिंग ; 12 गो’लियां लगने के बाद हो गये ढेर

VAISHALI DESK – बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे वहां हत्या, लूट व डकैती की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली से सामने आ रहा है। जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाईपास सब्जी मंडी के पास की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुकेश साह को लगभग एक दर्जन गोली मारी है.

जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई है. में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उन्हें आननफानन में हाजीपुर में स्थित एक नीजि नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.बता दें, मुकेश लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह और लालगंज नगर परिषद के वर्तमान मेयर कंचन साह का भाई थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुकेश अपने कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी बाइक सवार एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी बीच अपराधी फरार हो गए.

पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मौके से लगभग एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के मामले में मुकेश और उसके भाई पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था. लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि रंजिश में ही मुकेश की हत्या की गई है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़