CHHAPRA DESK – राष्ट्रीय बालिका दिवस-2024 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत सारण जिले में कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. इस कार्यक्रम के तहत सीडीपीओ और सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने प्रसव वार्ड में जन्मी बच्चियों व उसकी मां को प्रोत्साहन स्वरूप बधाई संदेश व गिफ्ट दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन की यह एक अच्छी पहल है. जिला प्रशासन की ओर से सीडीपीओ के द्वारा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में जन्म लेने वाली बच्चियों एवं उनकी मां को बधाई संदेश और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है.
इसके साथ ही बालिका कल्याण योजना के विषय में भी उस परिवार को विस्तार पूर्वक बताया गया है. वही सीडीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस-2024 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शहर के प्रेक्षा गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में बालिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई थी.
आज विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला का स्थान टॉप दस में अधिकतर हो रहा है. बी०पी०एस०सी० द्वारा नियुक्त शिक्षक में पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं है. बालिका प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है. मौके पर सीडीपीओ व सिविल सर्जन के साथ डीपीएम अरविंद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रसव वार्ड की जीएनएम एवं सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे.