CHHAPRA DESK – परसों यानि के 12 फरवरी को छोटे बेटे विनोद की शादी थी. 31 असम राइफल्स के जवान 58 वर्षीय गौतम धोबी छपरा बेटे की शादी धूमधाम से करने के लिए आए थे. घर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. गीत-मांगुर बज रहे थे. लेकिन आज अचानक हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत छपरा सदर स्थल पहुंचने के दौरान रास्ते में हो गई. इसके बाद परिवार में शादी का उत्सव मातम में बदल गया. मृत जवान सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत चंदना गांव निवासी स्व जय राम धोबी के 58 वर्षीय पुत्र थे.
घर में छोटे बेटे विनोद की बारात 12 फरवरी को आने वाली थी जिसको लेकर आज घर में तैयारी चल रही थी इस बीच अचानक उनकी सांस रुकने लगी इसके बाद परिवार वाले जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें घोषित कर दिया. उनकी मौत ह्दयगति रुकने से हो गई है. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं 31 असम राइफल्स के हवलदार मुंद्रिका रजक भी छपरा पहुंचे. जिनके द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शहर स्थित आइटीबीपी कैंप में इसकी सूचना दी गई है. वहां से जवान आ रहे हैं. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को ससम्मान अंतिम विदाई दी जाएगी.
अपने पीछे छोड़ गए पत्नी, तीन पुत्र व एक पुत्री
असम राइफल्स के जवान गौतम धोबी कुछ वर्षों में रिटायर्ड होने वाले थे. छोटे बेटे विनोद की शादी करने के लिए छपरा छुट्टी लेकर आए हुए थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. उनकी मौत के बाद पत्नी चुनमुना देवी पुत्र संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, विनोद कुमार एवं पुत्री संजू देवी का रो-रो कर हाल बेहाल है. बताते चलें कि उनके दो बड़े पुत्र और पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि विनोद की शादी 12 फरवरी को होने वाली थी. उससे पहले ही हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई.