भाड़े पर लेकर कार लू’ट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अ’पराधियों को लू’टी गई कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाड़े पर लेकर कार लू’ट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अ’पराधियों को लू’टी गई कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थानान्तर्गत कार लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लुट गई करवा अन्य सामान भी बरामद किया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते 13 मार्च को जिले के अवतार नगर थानान्तर्गत ग्राम धनौका बाज़ार के पास भाड़े पर बुक कर तीन लोगों के द्वारा कार लाया गया था, जहां उनके द्वारा कार और मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था.

उस मामले में पटना जिला के बांसकोठी दीघा घाट निवासी कार चालक सूरज राय के पुत्र सुबोध कुमार के बयान पर अवतार नगर थाना कांड संख्या – 57/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में अवतार नगर थाना पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उस लूट की घटना में संलिप्त 01 अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके निशानदेही पर उस काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को लूटे गए कार व मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में दिघवारा थाना क्षेत्र के ईसमेला गांव निवासी सुमन कुमार सिंह, रामदास चक निवासी अमन राज एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ककरिया गांव निवासी रोहित सिंह उर्फ राणा प्रताप सिंह शामिल हैं.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़