भगवान बुद्ध ने झान का संदेश ध्यान से दिया ; आप सबकुछ पा सकते हो ध्यान से : दिप्ती नडेला

भगवान बुद्ध ने झान का संदेश ध्यान से दिया ; आप सबकुछ पा सकते हो ध्यान से : दिप्ती नडेला

GAYA DESK- गया शहर में ध्यान यात्रा सफल आयोजन ब्रह्मर्षि पितामह पत्राजी के मार्गदर्शन में आईएमए भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया. उस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली से आई दिप्ती नडेला ने कहा कि हर प्रश्न का समाधान ध्यान है. सभी बीमारी और सभी जटिल समस्याओं का समाधान भी ध्यान है.

भगवान बुद्ध कि शिष्य हूं, भगवान बुद्ध के झान स्थली पर आने का मोका मिला यह सोभाग्य की बात है. ब्रह्मर्षि पितामह पत्राजी ने कहा कि दिप्ती नडेला आपको बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश में ध्यान के बारे में हर लोगों को जागरूक करना होगा, तभी भगवान बुद्ध स्थली गयाजी मे आई हूं. भगवान बुद्ध ने ध्यान को फैलाया इनके साथ भगवान राम, कृष्ण, जीसस, सभी धर्म में ध्यान से सबकुछ किए. आपलोग को भी ध्यान से हर काम को सरलता से कर सकते हैं.ध्यान के विषय में आगे कहा कि धरती पर हमे कुछ करने को मोका दिया गया है, इसे बर्बाद नही करने दे. शाकाहारी बने और ध्यान अवश्य करे.

दिप्ती नडेला ने बिहार के कोने-कोने से आए लोगों को ध्यान भी कराया. उन्होंने कहा कि मेरे होम टाउन हैदराबाद के कुछ दुरी पर खोदाई से भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद हमने ध्यान किया, जिससे सुर्य से भी तेज उर्जा मिली. दिप्ती नडेला ने कहा कि बिहार और झारखंड में ध्यान के बारे हर कोने-कोने तक पहुचाने के हर दिन तीन बातों को फॉलो करना है. वहीं बह्मर्षि पत्री ने कहा कि जितना उम्र है उतना ध्यान करना चाहिए.

पुराने लोगों के लिए तीन घंटे ध्यान करना चाहिए. आप भी भीड़ के साथ खो जाओगे. फिर पकडना मुश्किल है. इस कार्यक्रम में राजीव साहा, योगता कदम, डॉ सिमा कुमारी, डॉ गोतम कुमार, भानु प्रसाद, दिनेश सिन्हा ने पुरी जानकारी लोगों को दी.

Loading

67
E-paper धार्मिक