CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड अंतर्गत धरहरा मढिया गांव में भाकपा-माले का प्रखंड सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित हुआ. सम्मेलन की शुरुआत प्रखंड सचिव जीवनदान राय के द्वारा झंडातोलन के साथ दिवंगत कॉमरेड जनार्दन शर्मा व कॉमरेड इमामुद्दीन शाह को याद करते हुए किया गया. जिला सचिव कॉमरेड सभा राय व पर्यवेक्षक कॉमरेड प्यारेलाल मांझी के देख रेख में संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कॉमरेड विजयेंद्र मिश्र को प्रखंड सचिव चुना गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि यह नवगठित कमेटी भारत में फासीवादी, पूंजीवादी और सामंती मंसूबों के खिलाफ जनता के पक्ष में, लोकतंत्र के पक्ष में, तथा गरीब, मजलूम, किसान-मजदूरों के हक में पुरजोर लड़ाई लड़ेगी.
आगे कहा कि बिहार से सबसे ज्यादा मजदूरों का पलायन होता है. आज चुनाव आयोग और सत्ता द्वारा इन्हीं मजदूरों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की साज़िश रची जा रही है, ताकि उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा सके. भाकपा-माले इस साज़िश को नाकाम करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन तेज करेगी कि मनरेगा या अन्य सरकारी कानूनों के तहत मजदूरों को उनके गांव में ही सम्मानजनक काम मिले. सम्मेलन में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आने वाले दिनों में गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, मजदूरों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जाएगा, तथा तानाशाही के खिलाफ लोकतांत्रिक आंदोलन को मज़बूत किया जाएगा.
नवनिर्वाचित 13 सदस्यीय प्रखंड कमिटी
भाकपा-माले का प्रखंड सचिव विजयेंद्र मिश्र को बनाया गया है. वहीं जीवनन्दन राय, सोनू कु साह, हीरा राय, चन्द्रकान्त महतो, प्रदीप शर्मा, दिलीप राउत, नन्द राउत, उमेश राम, अमरनाथ राम, संतोष मांझी, रामजीत महतो, सीता देवी को सदस्य मनोनीत किया गया है. वहीं सोशल मीडिया प्रभारी रोहित कुमार गुप्ता को बनाया गया है.