CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति परसा थाना क्षेत्र के पोझी परसा शंकरडीह गांव निवासी कमता प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र बिपिन प्रसाद सोनी बताये गये हैं. हालांकि चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिवार वालों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा था और उन्हें लेकर वह अन्यत्र भी दिखाने के लिए गए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने बाइक से तेजपुरवा गांव जा रहे थे. जहां उनके बहनोई शिवकुमार सोनार के पुत्र का तिलक समारोह था.
तभी रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं बाइक पर उनके साथ बैठा उनका 11 वर्षीय पुत्र मामूली रूप से घायल हुआ. उनके मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं तिलक समारोह के रंग में भी भंग पर गया. वहीं ठोकर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया.